मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डाक विभाग ने गांव-गांव जाकर लोगों को दी सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी

देवास भारतीय डाक विभाग ने चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना में अधिक से अधिक बालिकाओं को लाभ मिल सकें इसी उद्देश्य से कन्नौद डाक विभाग की टीम क्षेत्र के गड़वाय, विक्रमपुर और नांदोन पहुंची और आंगनवाड़ी केंद्रों पर ग्रामीणों को एकत्र कर जानकारी दी.

Postal Department has told Sukanya Samriddhi Yojana by going from village to village
डाक विभाग ने गांव-गांव जाकर बताई गई सुकन्या समृद्धि योजना

By

Published : Jan 7, 2020, 9:45 PM IST

देवास। भारतीय डाक विभाग ने चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना में अधिक से अधिक बालिकाओं को लाभ मिल सके इसी उद्देश्य से कन्नौद डाक विभाग की टीम क्षेत्र के गड़वाय, विक्रमपुर और नांदोन पहुंची और आंगनवाड़ी केंद्रों पर ग्रामीणों को एकत्र कर जानकारी दी.

डाक विभाग ने गांव-गांव जाकर बताई गई सुकन्या समृद्धि योजना

कन्नौद शाखा के डाकपाल अंकित बकोरे ने नांदोन ने ग्रामीणों को चौपाल लगाकर बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लिए एक अनुपम बचत योजना है. जिसमें जन्म से लेकर 10 साल तक की बालिकाओं के खाते खोले जा सकते हैं. यह खाते किसी भी डाकघर में खोले जा सकते हैं जिस की न्यूनतम राशि 250 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपये सालाना है. जिसमें सरकार ने समय-समय पर ब्याज भी दिया जाता है खाताधारक के 18 वर्ष होने पर या शिक्षा खर्च के लिए पूर्वर्ती 50 प्रतिशत राशि निकाली जा सकती है बाकी राशि 21 वर्ष की आयु में दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details