देवास। भारतीय डाक विभाग ने चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना में अधिक से अधिक बालिकाओं को लाभ मिल सके इसी उद्देश्य से कन्नौद डाक विभाग की टीम क्षेत्र के गड़वाय, विक्रमपुर और नांदोन पहुंची और आंगनवाड़ी केंद्रों पर ग्रामीणों को एकत्र कर जानकारी दी.
डाक विभाग ने गांव-गांव जाकर लोगों को दी सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी
देवास भारतीय डाक विभाग ने चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना में अधिक से अधिक बालिकाओं को लाभ मिल सकें इसी उद्देश्य से कन्नौद डाक विभाग की टीम क्षेत्र के गड़वाय, विक्रमपुर और नांदोन पहुंची और आंगनवाड़ी केंद्रों पर ग्रामीणों को एकत्र कर जानकारी दी.
कन्नौद शाखा के डाकपाल अंकित बकोरे ने नांदोन ने ग्रामीणों को चौपाल लगाकर बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लिए एक अनुपम बचत योजना है. जिसमें जन्म से लेकर 10 साल तक की बालिकाओं के खाते खोले जा सकते हैं. यह खाते किसी भी डाकघर में खोले जा सकते हैं जिस की न्यूनतम राशि 250 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपये सालाना है. जिसमें सरकार ने समय-समय पर ब्याज भी दिया जाता है खाताधारक के 18 वर्ष होने पर या शिक्षा खर्च के लिए पूर्वर्ती 50 प्रतिशत राशि निकाली जा सकती है बाकी राशि 21 वर्ष की आयु में दी जाती है.