मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक को घोड़ी पर कराया गांव का भ्रमण, आसपास के लोग कर रहे सराहना

देवास के हाटपीपल्या विधानसभा के विधायक अपनी विधानसभा के एक गांव पहुंचे, जिसमें गांव वालों ने उनका स्वागत कुछ अलग ही प्रकार से किया. जो आस-पास के गांव में चर्चा का विषय है.

Made a tour of the village by sitting on a mare
घोड़ी पर बैठाकर कराया गांव का भ्रमण

By

Published : Mar 3, 2020, 5:49 AM IST

देवास। हाटपीपल्या विधानसभा के विधायक मनोज चौधरी विधानसभा का चुनाव जीत कर पहली बार भीलआमला गांव पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने विधायक का अलग ही अंदाज में स्वागत किया. गांव वालों को विधायक के आने की इतनी खुशी थी कि उनको घोड़ी पर बैठाकर गांव का भ्रमण कराया.

विधायक को घोड़ी पर कराया गांव का भ्रमण

अनोखा स्वागत

गांव वालों को अपने विधायक के आने पर इतनी खुशी थी कि गांव में जैसे ही प्रवेश हुए तो पहले बैंड बाजों के साथ स्वागत किया. उसके बाद ग्रामीणों ने विधायक को घोड़ी पर बैठाकर पूरे गांव का भ्रमण कराया और मिठाई से तुलादान भी किया. अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान विधायक मनोज चौधरी ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए 5 लाख रुपये श्मशान तक जाने के लिए सीसी रोड के लिए दिए जिससे ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details