देवास। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में डेढ़ महीने से लॉक डाउन घोषित किया गया है. इस दौरान कई कामों पर रोक लगी हुई है, वहीं विवाह समारोह भी नहीं हो पा रहे हैं. जिन जोड़ों की शादी तय हो गई थी वो जैसे-तैसे अपना विवाह करवा रहे हैं.अनूमन शादियों में दूल्हा बेंड, बाजा, बारात लेकर अपनी दुल्हन को लेने घोड़ी पर सवार होकर पहुंचता है. लेकिन इंदौर का एक दूल्हा स्कूटी पर अपनी दुल्हन को लेने देवास निकल गया. स्कूटी सवार दूल्हे को रास्ते में चेकिंग पॉइंट पर पुलिस ने पहले तो रोका, लेकिन सारा माजरा समझकर पहले बधाई दी और फिर भोजन का पैकेट देकर रवाना किया.
इंदौर से दुल्हन लेने देवास पहुंचा दूल्हा
दरअसल, इंदौर का रहने वाला आशीष अपनी दुल्हन को लेने एक्टिवा लेकर घर से निकल पड़ा था. रसूलपुर चौराहे पर चेकिंग पॉइंट पर दूल्हे और दोनों बारातियों को पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने पूछताछ की. जिसके बाद शादी को लेकर दूल्हे को बधाई दी और भोजन के पैकेट भी दिए. जिसके बाद दूल्हे को सम्मान के साथ अपनी दुल्हन लेने के लिए दोनों बारातियों के साथ रवाना कर दिया.
हालांकि, लॉकडाउन के बाद से प्रशासन ने सभी प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने को लेकर पाबंदी लगाई है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दो-चार लोगों के साथ कार्यक्रम को करने की ढील भी दी गई है. प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर बिना बैंड, बाजे, बारात की कुछ शादियां भी संपन्न कराई जा रही हैं.