देवास। खातेगांव में विश्व हिंदू परिषद की गौ रक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश की गोवंश वध प्रतिषेध विधेयक को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. विश्व हिंदू परिषद ने गोवंश वध प्रतिषेध विधेयक 19 को गौ रक्षकों के विरोध में बताते हुए, इसके जरिये फर्जी कारवाई होने की आशंका जताई है.
गोवंश वध प्रतिषेध विधेयक को लेकर विहिप ने सौंपा ज्ञापन, कहा- गौशाला खोलने का वादा पूरा करे सरकार - opening a cottage
विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग ने गोवंश वध प्रतिषेध विधेयक19 को समाप्त किए जाने के संबंध में कन्नौद एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
विश्व हिंदू परिषद खातेगांव के गौरक्षा प्रमुख रामबिलास जाट ने इस विधेयक को गौरक्षकों के विरोध में बताया है. उन्होने कहा कि, अगर कोई व्यक्ति गौसेवक, गौ प्रेमी, गोवंश की तस्करी को रोकने का प्रयास करेगा तो गौ तस्कर उसे झूठे मामले में फंसा सकते हैं. इस डर से गोवंश की तस्करी को बढ़ावा मिलेगा.साथ ही परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कमलनाथ की सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला खोलने का वादा किया था. लेकिन वादा पूरा करने की बजाय गोवंश तस्करों और मीट व्यापारियों को खुश करने के लिए संशोधन 2019 लाया गया है.