देवास। पूर्व महापौर और वर्तमान निगम के प्रशासक बनने जा रहे बीजेपी के सुभाष शर्मा शराब के नशे में धुत होकर देर रात सिविल लाइन थाने में हंगामा करने लगे. थाना प्रभारी योगेंद्र सिसोदिया के थाने में मौजूद नहीं होने पर भड़क गए.
देर रात नशे में टल्ली पूर्व महापौर सुभाष शर्मा ने थाने में किया हंगामा - सांसद महेंद्र सोलंकी
देवास जिले में बीजेपी के पूर्व महापौर सुभाष शर्मा ने नशे की हालत में देर रात सिविल लाइन थाने में हंगामा किया और एसपी को फोन लगाकर थाना प्रभारी को बुलाने की बात कही.
देर रात हंगामा करते हुए सुभाष शर्मा कभी विधायक गायत्री राजे पवार, सांसद महेंद्र सोलंकी, एडीएम सूर्यवंशी को फोन लगाकर थाना प्रभारी योगेंद्र सिसोदिया को माफी मांगने के लिए थाने पर बुलाने की बात करते नजर आए. नशे की हालत में उन्होंने अभद्र शब्दों का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि हम लोग तो पहले आवेदन, फिर निवेदन, फिर धरना इसके बाद भी नहीं माने तो कार्रवाई करना अच्छे से जानते हैं.
पूर्व महापौर ने कहा कि बाहर कई जनप्रतिनिधि बैठे हैं, जो आवश्यकता पड़ने पर तोड़फोड़ भी करना जानते हैं. इस पूरे प्रकरण में उनके साथ उनके दोनों बेटे और एक बीजेपी का नेता भी शामिल रहे.