देवास: शहर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है. वहीं कलेक्टर श्रीकांत पांडेय, एसपी कृष्णवेणी देसावतु, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी शहर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निकले जहां शहर के बीच छात्रावास पहुंचे.
जिला प्रशासन ने शहर के कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण - dewas sp
शहर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है. वहीं आज कलेक्टर श्रीकांत पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने शहर के कई स्थानों का जायजा लिया.
जिला प्रशासन ने शहर के कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण
साथ ही क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों का हाल जाना और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से जानकारी भी ली गई. इसके बाद रसूलपुर चौराहे पर पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री वितरित की. साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंस के लिए भी कहा गया.