मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी की तलाश में आया हिरण का बच्चा सूखे कुएं में गिरा, सफल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन - देवास

अकसर जंगली जानवर भोजन-पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. इसके कारण लोगों के साथ-साथ वन्यजीवों पर भी जान का खतरा बना रहता है. ऐसा ही मामला देखने को मिला देवास के कन्नौद में, जहां हिरण का बच्चा पानी की तलाश में आया और किसान के सूखे कुएं में जा गिरा.

सुरक्षित रेस्कयू कर निकाला गया हिरण का बच्चा

By

Published : Feb 12, 2019, 1:37 PM IST

देवास। अकसर जंगली जानवर भोजन-पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. इसके कारण लोगों के साथ-साथ वन्यजीवों पर भी जान का खतरा बना रहता है. ऐसा ही मामला देखने को मिला देवास के कन्नौद में, जहां हिरण का बच्चा पानी की तलाश में आया और किसान के सूखे कुएं में जा गिरा.

सुरक्षित रेस्कयू कर निकाला गया हिरण का बच्चा


बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 120 किमी दूर कन्नौद वनपरिक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र कुसमानिया में हिरण का एक बच्चा पानी पीने की तलाश में आया और किसान के सूखे कुएं में जा गिरा. गिरने के बाद बहुत देर तक हिरण का बच्चा सूखे कुएं से निकलने के लिए तड़पता रहा. बाद में किसान ने उसके कुएं में गिरने की खबर वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हिरण के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला.


हिरण के बच्चे को निकालने के बाद किसान ने उसे पानी पिलाया और आसपास उसकी मां को तलाश कर जंगल में छोड़ दिया. वहीं वन विभाग के वनरक्षक संतोष बागवान के मुताबिक हिरण के बच्चे की उम्र करीब 10-12 दिन की है. फिलहाल वो पूरी तरह सुरक्षित है. बता दें कि पिछले साल भी जिले के खातेगांव वन क्षेत्र में पानी की तलाश में हिरणों का झुंड इस तरह की घटना का शिकार हुआ था और इसमें 6 हिरणों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details