मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने झोलाछाप महिला डॉक्टर का किया पर्दाफाश, बिना डिग्री के चला रही थी क्लीनिक - फर्जी महिला डॉक्टर

देवास में फर्जी महिला द्वारा क्लिनिक चलाया जा रहा था, जिसके पास वैध डिग्री नहीं थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है.

पुलिस थाना कन्नौद

By

Published : Oct 13, 2019, 6:36 AM IST

देवास। शहर के कन्नौद में एक फर्जी महिला डॉक्टर का पर्दाफाश हुआ है. कन्नौद एसडीएम के निर्देश के बाद तहसीलदार और बीएमओ ने मौके पर पहुंचकर फर्जी महिला डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

झोलाछाप महिला डॉक्टर के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
झोलाछाप डॉक्टर नीलोफर खान स्त्री रोग चिकित्सालय जनरल फिजिशियन के क्लिनिक पर छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में इंजेक्शन और दवाईया बरामद की गई है. ये महिला डॉक्टर बिना किसी डिग्री के महिलाओं की डिलेवरी कर रही थी. प्रशासन ने फर्जी डॉक्टर पर कानूनी कार्रवाई करते उसके क्लिनिक को बंद कर दिया है. बता दें कि बीते कई दिनों से फर्जी तरीके रूप से संचालित हो रहे क्लिनिक की शिकायतें लगातार प्रशासन के पास पहुंच रही थी जिसके बाद एसडीएम के निर्देशानुसार इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details