मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे को उठा ले गया जंगली जानवर, सर्च अभियान में मिला सिर - dewas police

दादी के साथ घर के बाहर आंगन में सो रहे बच्चे को जंगली जानवर उठाकर ले गया. सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान घर से 3 किलोमीटर की दूरी पर बच्चे का सिर मिला है.

देवास पुलिस
देवास पुलिस

By

Published : May 11, 2021, 2:22 PM IST

देवास। उदयनगर वन परिक्षेत्र में दादी के साथ घर के बाहर आंगन में सो रहे बच्चे को जंगली जानवर उठाकर ले गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. काफी देर तक चले इस सर्च अभियान में बच्चे का सिर बरामद किया गया.

बच्चे को उठा ले गया जंगली जानवर
बता दें कि ग्राम बिसाली निवासी 5 वर्षीय मनीष अपनी दादी के साथ घर के बाहर आंगन में सोया था, तभी जंगली जानवर उठाकर ले गया. सर्च अभियान के दौरान घर से 3 किलोमीटर की दूरी पर बच्चे का सिर मिला. वन विभाग और पुलिस टीम ने रात्रि में ही सर्चिंग शुरू कर दी थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण बच्चे को नहीं ढूंढ पाए.


नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

वन विभाग के अधिकारियों ने कही ये बात
सुबह वन विभाग, पुलिस और इंदौर के डॉग स्कर्ट के द्वारा सर्चिंग करने पर घर से 3 किलोमीटर की दूरी पर बच्चे का सिर मिला. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संभवत तेंदुए ने बच्चे का शिकार किया होगा. घटना के बाद वन विभाग ने आस-पास के गांव में मुनादी कराकर गांव वालों को चौकन्ना रहने की हिदायत दी. फिलहाल, उदयनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details