मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों के चेहरे पर लौटी खुशी, शुरू हुआ तेंदूपत्ता संग्रहण का काम - mp news

कोरोना काल में प्रतिवर्ष चलाए जाने वाले तंदूपत्ता संग्रहण में मजदूरों को मजदूरी मिल रही है, जिससे मजदूरों में खुशी की लहर है.

Laborers getting wages
मजदूरों को मिल रही मजदूरी

By

Published : May 29, 2021, 9:40 AM IST

देवास। कोरोना काल में छोटे व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. इस बीच मजदूरों के लिए अच्छी खबर भी आई है. सरकार के प्रतिवर्ष चलाए जाने वाले तेंदूपत्ता संग्रहण में अब मजदूरों को मजदूरी मिल रही है, इससे उनके चेहरे पर खुशी वापस लौट आई है.

मजदूरों को मिल रही मजदूरी

बागली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत 10 समितियों की 135 फड़ समितियां हैं. एक फड़ में 2-3 गांवों के लोग तेंदूपत्ता का संग्रह करते हैं. इस आधार पर 300 से 400 गांवों के लोगों को रोजगार मिला है. बागली क्षेत्र वन में पीला सोना के नाम से प्रसिद्ध सागवान के जंगल हैं, इसलिए अक्सर यहां पर लकड़ी माफियाओं की नजर रहती है. वहीं अतिक्रमण के नाम पर भी यहां अवैध कटाई होती रहती है. इसका मामला वन परिक्षेत्र बागली रेंज के अंतर्गत आने वाले कोल्लुघटा बिट में देखने को मिला, जहां जंगल में अतिक्रमण करने के लिए 17 सागवान और दो साजल के पेड़ को कटा गया.

कोरोना से होने वाली मौतों का सरकारी आंकड़ा, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

एसडीओ अमित सोलंकी ने बताया कि इसमें आरोपी रायसिंह ने अतिक्रमण की दृष्टि से कुल 17 पेड़ काटे, जिसमें 15 सागौन और 2 साजड़ की लकड़ियां जब्त की गई है. आरोपी अभी फरार है, जल्द ही हमारे द्वारा उसे अपनी गिरफ्त में कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details