देवास। शहर के नई आबादी क्षेत्र में अपना परिवार छोड़ कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्यकर्मी, मेडिकल टीम और आशा कार्यकर्ता अपना सहयोग कर रहे हैं. जो की आम जनता के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. लेकिन क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल जब मेडिकल की टीम और आशा कार्यकर्ता अपना काम कर रही थीं तो एक युवक उन्हें चिढ़ाने लगा और मेडिकल टीम को देखकर कोरोना-कोरोना कहने लगा.
मेडिकल टीम को कोरोना कहने पर युवक की धुनाई, तहसीलदार ने पुलिस के डंडे से पीटा - देवास खबर
देवास। क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल जब मेडिकल की टीम और आशा कार्यकर्ता अपना काम कर रही थीं तो एक युवक उन्हें चिढ़ाने लगा और मेडिकल टीम को देखकर कोरोना-कोरोना कहने लगा.
कोरोना कोरोना चिढ़ाने वाले युवक को तहसीलदार ने सिखाया सबक
मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रवीण पाटीदार ने युवक को सबक सिखाया और पुलिस से डंडा छीनकर आरोपी को जमकर पीटा, मेडिकल टीम और आशा कार्यकर्ताओं को युवक कोरोना-कोरोना कहकर मजाक उड़ा रहा था.