देवास।शहर के दुर्गा नगर मे सीवरेज प्लांट के लिए खोदे गए गड्ढे में हुए हादसे की जांच के लिए निगमायुक्त ने टीम गठित की है. जिसने मामले की जांच शुरु कर दी है. इसके साथ ही मृतक को आर्थिक सहायता देने के लिए ठेकेदार, बीमा कंपनी को प्रशासन ने निर्देशित कर दिया है.
दुर्गा नगर हादसे की जांच के लिए गठित टीम ने किया मौके का मुआयना, एक मजदूर की हुई थी मौत - Accident in sewerage plant
दुर्गा नगर के सीवरेज प्लांट में हुए हादसे की जांच के लिए गठित टीम ने जांच शुरु कर दी है. टीम के सदस्यों ने घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों से पूछताछ भी की.
दुर्गा नगर हादसे की जांच के लिए गठित टीम ने मौके का किया मुआयना
निगमायुक्त संजना जैन ने बताया कि, मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. जो 10 बिंदुओं पर जांचकर उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जांच कमेटी ने सोमवार को घटना स्थल का मुआयना और संबंधित पक्षों से पूछताछ की.
पिछले दिनों सीवरेज प्लांट के लिए खोदे गए गड्ढें में तीन मदजदूर दब गए थे. जिसमें से एक की मौत हो गई थी, जबकि दो का इलाज चल रहा है.
Last Updated : Feb 25, 2020, 9:23 PM IST