मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टाटा इंटरनेशनल कंपनी आज से दोबारा होगी शुरु, कलेक्टर ने श्रमिकों को दिया आश्वासन - निलंबन नोटिस

देवास स्थित टाटा इंटरनेशनल कंपनी में प्रोडक्शन बंद कर श्रमिकों को छुट्टी दे दी गई थी. उनके आंदोलन के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी और शिवा चौधरी द्वारा श्रमिकों को आश्वासन देकर कलेक्टर से बात की गई. चर्चा में कलेक्टर ने श्रमिकों से रविवार से कपंनी दोबारा शुरू होने की बात कही.

Tata International Company will be started again
टाटा इंटरनेशनल कंपनी दोबारा होगी शुरु

By

Published : Feb 23, 2020, 6:45 AM IST

देवास। शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित टाटा इंटरनेशनल कंपनी में मैनेजमेंट ने प्रोडक्शन बंद कर काम करने वाले सभी श्रमिकों को छुट्टी दे दी थी. उसी दिन से श्रमिकों के वेतन समझौते को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था. अपनी मांगों पर वापस प्रोडक्शन शुरू हो, उसके लिए सभी श्रमिकों का आंदोलन लगातार जारी था.

टाटा इंटरनेशनल कंपनी दोबारा होगी शुरु

श्रमिकों के आंदोलन के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी और शिवा चौधरी द्वारा श्रमिकों से चर्चा करने के बाद कंपनी को फिर शुरू करवाने का आश्वासन दिया गया था. इसे लेकर शनिवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष और श्रमिकों ने कलेक्टर से चर्चा शुरू की. चर्चा में कलेक्टर ने श्रमिकों से रविवार से कपंनी दोबारा शुरू होने की बात कही. श्रमिकों द्वारा बताया गया कि प्रबंधक द्वारा कंपनी के 13 श्रमिकों को निलंबन नोटिस जारी किया गया है. वहीं श्रमिक नेता ईश्वरसिंह परिहार ने बताया कि इन 13 श्रमिकों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. प्रबंधक से इनके लिये चर्चा की जाएगी और आवश्यकता पडी तो न्यायालय भी जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details