देवास। जिले के कन्नौद में राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ. इस अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक आशीष शर्मा और एसडीएम कैलाशचंद्र परते ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया.
राष्ट्रीय युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार का आयोजन, विधायक और एसडीएम हुए शामिल - देवास न्यूज
देवास के कन्नौद में राष्ट्रीय युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक और एसडीएम शामिल हुए.
वहीं सूर्य नमस्कार की 12 मुद्राओं में प्राणायाम करवाया और उपस्थित बच्चों को प्राणायाम योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी और विद्यार्थियों से कहा कि अगर स्वस्थ्य रहेंगे तो हमारा देश भी स्वस्थ्य और समृद्ध रहेगा. इसलिए हर दिन घर पर कम से कम 1 घण्टे योग और प्राणायाम जरूर करना चाहिए.
विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि प्रत्येक 12 जनवरी को पूरे विश्व में स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए सूर्य नमस्कार का आयोजन हो रहा है. आज हमारे मध्य प्रदेश में विभिन्न शासकीय संस्थाओं में सूर्य नमस्कार पर आधारित योग का कार्यक्रम किया जा रहा है. निश्चित ही इस धरती पर जन्में स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व के युवाओं को मार्गदर्शन दिया.