मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समग्र आईडी में जीवित महिला को दर्शाया मृत, नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ - देवास न्यूज

देवास के बागली में एक जीवित महिला को समग्र में मृत घोषित कर दिया गया है. जब महिला को इस बात की जानकारी लगी तो वह कलेक्टर ऑफिस पहुंची और अपनी समस्या बताई.

Tribal woman arrived to seek financial help from the collector
कलेक्टर से आर्थिक सहायता मांगने पहुंची आदिवासी महिला

By

Published : Jul 15, 2020, 10:00 PM IST

देवास।तहसील बागली के स्थानीय विभागों में सुनवाई नहीं होने से नाराज कुछ आदिवासी महिलाएं आर्थिक सहायता की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने पहुंची. पीड़िता मनु बाई ने बताया कि उनके पति का निधन हुए एक साल से अधिक हो गया है. उनके घर में कमाने वाले सिर्फ वो ही थे. जिनकी मृत्यु उपरांत परिवार सहायक, अंत्येष्टी सहायता एवं संबल कार्ड पंजीयन होने के बाद भी सहायता नहीं मिल रही है. साथ ही पीड़िता मनु बाई ने बताया कि उन्हें समग्र आईडी में मृत दर्शाया जा रहा है. जिससे मुझे योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. मनु बाई ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें राष्ट्रीय सहायता एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया जाए.

कलेक्टर से आर्थिक सहायता मांगने पहुंची आदिवासी महिला

वहीं एक अन्य पीड़िता फुलवंती बाई ने बताया कि उनके बेटे दिनेश की 30 जून 2020 को दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. वह घर में कमाने वाला अकेला था और इसकी की कमाई से घर चलता था. लेकिन अब हमारी आर्थिक स्थिति काफी खराब है. पीड़िता फुलवंती बाई ने मांग करते हुए कहा कि उन्हें भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.

इसी कड़ी में शकु बाई ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उनके पति का स्वर्गवास 25 फरवरी 2019 को हो गया था. बच्चे भी नाबालिग हैं घर में कमाने वाला कोई नहीं है. शकुबाई ने राष्ट्रीय सहायता के साथ प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग की. समस्त आदिवासी महिलाओं ने कलेक्टर से पीएम आवास योजना के लाभ दिए जाने की भी मांग की.

कलेक्टर के नाम ज्ञापन

आदिवासी महिलाएं आर्थिक सहायता की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने पहुंची. मनु बाई ने बताया कि मेरे पति का निधन हुए एक वर्ष से अधिक हो गया है. मेरे घर में कमाने वाले सिर्फ वो ही थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details