मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक प्रिंसिपल ने उठाया 100 प्रतिशत रिजल्ट का जिम्मा, लगाते हैं संडे की पाठशाला - Hatpipalya news

देवास के हाटपीपल्या में स्थित शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय के प्राचार्य नरेश प्रताप सिंह अपने छात्रों के परीक्षा परिणाम में सुधार करने के लिए संड़े की पाठशाला चलाते हैं.

Sunday ki pathashala at Government Girls Highe School Hatpipalya Dewas
संडे की पाठशाला

By

Published : Dec 1, 2019, 8:19 PM IST

देवास। प्रदेश ही नहीं देश के सरकारी स्कूलों मे पढ़ाई को लेकर हमेशा ही सवाल खड़े होते रहते हैं, वहीं देवास के हाटपीपल्या स्थित शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय के प्राचार्य नरेश प्रताप सिंह अपने छात्रों के परीक्षा परिणाम में सुधार करने के लिए संड़े की पाठशाला चलाते हैं. ये पाठशाला नरेश प्रताप सिंह अपने ही स्कूल में रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलाते हैं.

संडे की पाठशाला

इस बार का लक्ष्य 100% रिजल्ट
प्राचार्य नरेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार उनका लक्ष्य 100 % रिजल्ट का है, उसी को लेकर विषय विशेषज्ञ के साथ संडे की पाठशाला में एक्स्ट्रा क्लास लगाई जा रही हैं, जहां छात्रों के रिवीजन से लेकर उमके कन्फ्यूजन तक दूर किये जाते हैं, नरेश प्रताप ने बताया कि इस मुहिम में छात्रों का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

संडे की पाठशाला की हर तरफ तारीफ
संडे की पाठशाला के लिए अन्य स्थानों से शिक्षक भी बुलाए जाते है, जिसका बीड़ा शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय के प्राचार्य नरेश प्रताप सिंह ने खुद उठाया है. उनके इस कदम की सराहना हाटपीपल्या के अलावा भी जिले भर में हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details