देवास। जिले के हाटपीपल्या के पोनासा गांव निवासी सूबेदार कुंवर भूपेंद्र सिंह सेंधव 17 साल तक देश की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए. और हाटपीपल्या पहुंचे. जहां उनके आगमन पर नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया, जगह-जगह पुष्पवर्षा करते हुए आतिशबाजी की गई और उनको साफा बांधा गया.
17 साल बाद देश सेवा कर सूबेदार हुए सेवानिवृत्त, नगरवासियों ने किया स्वागत - Ponasa village resident Subedar Kunwar Bhupendra retires
17 साल तक देश की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त होने पर सूबेदार कुंवर भूपेंद्र सिंह वापस हाटपीपल्या लौटे. जहां नगर के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और जुलूस निकाला.
17 साल बाद देश सेवा कर सूबेदार हुए सेवानिवृत्त
स्वागत के दौरान भारत माता के जयकारे लगाए गए और नगर में जुलूस भी निकाला गया. इस दौरान कुंवर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 17 साल फौज में रहने के दौरान उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में सेवा दी. और सेवानिवृत्त होने के बाद हाटपीपल्या में जो स्वागत सत्कार किया गया उसके वह आभारी हैं.
इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि आर्मी में जाने के लिए फिटनेस बहुत जरूरी है. इसलिए फिटनेस पर ध्यान दें ताकि वह भी फौज में शामिल हो सके और देश की सेवा कर सकें.