मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सब जूनियर नेशनल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 51 खिलाड़ियों ने लिया भाग

देवास के कन्नौद में सब जूनियर नेशनल प्रशिक्षण शिविर में 51 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसके बाद चयनित खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश में मध्यप्रदेश का नेतृत्व करेंगे.

sub-junior-national-training-camp-organized-in-dewas
सब जूनियर नेशनल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

By

Published : Nov 26, 2019, 11:38 PM IST

देवास। जिले कन्नौद तहसील में मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा सब जूनियर नेशनल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों से 51 खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया है. इस दौरान कन्नौद प्रेस परिषद अध्यक्ष संजय नरेडी और मुकेश व्यास ने खिलाड़ियों से परिचय कर स्वागत किया.

सब जूनियर नेशनल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

कोच ने बताया कि चयनित खिलाड़ी मध्य प्रदेश का नेतृत्व करने हिमाचल प्रदेश के बड़ी जिले में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे. शिविर में तीस खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इन खिलाड़ियों को 15 दिन प्रशिक्षित कोच द्वारा फुटबॉल खिलाया जाएगा. ये खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश में मध्यप्रदेश का नेतृत्व करेंगे.

देवास जिला फुटबॉल संघ के सचिव विद्युत मालाकार ने बताया कि खिलाड़ियों के चयन का स्थान में मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों से खिलाड़ी आए हैं. जिनमें से 30 खिलाड़ियों का चयन कर हिमाचल प्रदेश भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details