देवास।साइंस कॉलेज के 25 से अधिक छात्रों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. संचालक ने फीस के पैसे लेकर छात्रों को फर्जी रसीद पकड़ा दी. यही नहीं इस फर्जी रसीद के आधार पर कॉलेज में छात्रों का फॉर्म भी स्वीकार कर लिया. लेकिन परीक्षा के वक्त छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
छात्रों से धोखाधड़ी का मामला छात्र एकता परिषद के सुदर्शन दुबे के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने प्राचार्य एनके श्रीवास्तव से मुलाकात की और धोखाधड़ी के शिकार हुए छात्रों की फीस के विषय और अन्य समस्याओं को लेकर उन्हें जानकारी दी.
संचालक ने की धोखाधड़ी
जब मामला सामने आया तो प्राचार्य ने इसकी शिकायत पुलिस से की. प्राचार्य के मुताबिक शासकीय कृष्णा जी राव पंवार कॉलेज के सामने स्थित एमपी ऑनलाइन किओस्क संचालक ने धोखाधड़ी की है. इसकी शिकायत पुलिस को की गई है. छात्र नेताओं का गंभीर आरोप है कि कॉलेज स्टाफ से भी कोई इस घोटाले में मिला हुआ है क्योंकि फर्जी रसीद के आधार पर छात्रों के फॉर्म क्यों स्वीकार किए गए. अब जब परीक्षा होने वाली है तो उसके पहले छात्रों का भविष्य अधर में डाला जा रहा है.