देवास। आष्टा-कन्नौद मार्ग स्थित हतलाय घाट पर एक कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, कार सवार घटनास्थल से फरार हो गया, जिसे करीब 10 किमी दूर सियाघाट पर पकड़ा गया, हादसा शनिवार करीब 1 बजे का बताया जा रहा है.
देवास: कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत - आष्टा-कन्नौद मार्ग
खातेगांव में एक कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं पुलिस आरोपी
![देवास: कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत Strong clash of cars and bikes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10281145-thumbnail-3x2-shahi.jpg)
कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत
डायल 100 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 1 बजे आष्टा-कन्नौद राजमार्ग स्थित हतलाय घाट पर एक कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें बाइक सवार उस्मान पिता महबूब निवासी तहसील आष्टा की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने पर डायल 100 से आरक्षक सत्यम पांडे, पायलेट दिलीप भुसारिया मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की.