देवास। खातेगांव के कन्नौद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत महूडिया की दतुनी नदी में क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने स्टॉप डेम का भूमिपूजन किया. इस डेम से आसपास के किसानों सहित पशुओं और वन्यजीवों को भी पेयजल की व्यवस्था होगी.
विधायक आशीष शर्मा ने दतुनी नदी पर 10 लाख 81 हजार रुपए की लागत से बनने वाले स्टॉप डेम का भूमिपूजन कर क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. विधायक ने कहा कि जल की एक-एक बूंद अमूल्य है. बारिश का पानी बहकर चला जाता है, स्टॉप डेम से नदी का पानी तो रुकेगा, साथ ही आसपास के जलस्त्रोत भी रिचार्ज होंगे. इस स्टॉप डेम से किसानों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों प्रकार से लाभ मिलेगा. विधायक ने विधिवत भूमिपूजन कर कार्य को गति दी और डेम का काम शुरु करवाया.