देवास। दुनिया भर में कोरोना वायरस ने लोगों को उनके घरों में कैद कर दिया है. लोग सिर्फ जरुरी चीजों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. लेकिन कई जगहों पर नोट मिलने के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिससे लोग दहशत में है. ऐसा ही एक मामला देवास में सामने आया है. जहां सड़क पर सौ का एक नोट और 10-10 के तीन नोट मिलने से सनसनी फैल गई.
इंदौर और भोपाल के बाद देवास में भी सड़क पर पड़े मिले नोट, लोगों में मचा हड़कंप - health Department
इंदौर- भोपाल के बाद अब देवास में भी सड़क पर नोट बिखरे मिले हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सेनेडाइज करके जब्त कर लिया.
देवास में नोट मिलने से हड़कंप
जिला प्रशासन को सूचना मिली कि, देवास के सयाजी द्वार के सामने नोट पड़े हैं. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची. टीम ने लावारिस पड़े नोटों को सेनेटाइज करके जब्त कर लिया. बता दें कि पिछले दिनों देवास के राम नगर में भी नोट मिलने जानकारी सामने आई थी. इसके साथ ही भोपाल और इंदौर में भी सड़कों पर नोट पड़े मिले थे.
Last Updated : Apr 20, 2020, 3:02 PM IST