मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आर्टिकल 370 का समर्थन करने के बाद चर्चा में सिंधिया, बीजेपी सांसद ने बताया राष्ट्रवादी

आर्टिकल 370 में बदलाव का समर्थन करने पर पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों चर्चा में हैं. देवास से बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा है कि 'जो भी व्यक्ति राष्ट्रवादी होगा वो आर्टिकल 370 में बदलाव का समर्थन करेगा ही'.

सिंधिया पर बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का बयान

By

Published : Aug 12, 2019, 8:07 AM IST

देवास। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 में हुए बदलाव के बाद मध्यप्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. एक तरफ कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मोदी सरकार के फैसले पर सवाल खड़े कर हैं तो वहीं पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 में बदलाव के फैसले का समर्थन किया है.

सिंधिया पर बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का बयान

आर्टिकल 370 में हुए बदलाव पर सिंधिया के समर्थन करने के बाद बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा है कि जो भी राष्ट्रवादी व्यक्ति होगा वो इस फैसले का समर्थन करेगा ही. महेंद्र सिंह सोलंकी हाटपीपल्या में बीजेपी के सदस्यता अभियान में शामिल हुए थे.

कार्यक्रम के बाद किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर उन्होंने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ छलावा किया है. आने वाले समय में किसान ही कांग्रेस को सबक सिखाएंगे. कर्जमाफी के नाम पर सिर्फ 2 से 5 हजार रुपये माफ किए गए हैं. हाटपीपल्या के लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ और क्षेत्र के विकास का भरोसा भी महेंद्र सिंह सोलंकी ने दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details