देवास। लोकतांत्रिक जनता दल मध्यप्रदेश के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के लोगों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, लेकिन सरकार अनजान बन रही है. फिर चाहे बात पूर्ववर्ती सरकार की हो या मौजूदा सरकार की. प्रदेश में किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति की जा रही है, उनके बारे में कोई नहीं सोचता है.
किसानों के नाम पर सभी दलों ने वोट लिया, बदले में अनदेखी का चोट दियाः दिलीप सिंह - etv bharat
लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप सिंह ने पत्रकार वार्ता कर सरकार पर आरोप लगाए हैं.
दिलीप सिंह ने पत्रकार वार्ता कर किसानों और आम जनता पर हो रहे अत्याचार-दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाते हुए संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ने के साथ ही शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है.
दिलीप सिंह ने मांग की है कि अतिवृष्टि के चलते किसानों की सारी फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिसका किसानों को तुरंत मुआवजा मिलना चाहिए. प्रदेश के बाढ़ पीड़ित परिवारों की क्षति का आंकलन कर जल्द मुआवजा दिया जाए. साथ ही क्षिप्रा नदी में हो रहे अवैध खनन को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए.