देवास। प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग मंत्री उषा ठाकुर ने सोमवार को शहर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में बन रहे 250 बेड के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. मंत्री ने अधिकारियों से निमार्ण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर के कार्य में और तेज गति लाएं, ताकि यह शीघ्र शुरू हो सकें.
कोविड को लेकर प्रदेश सरकार है सजग और सतर्क- मंत्री
प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग मंत्री उषा ठाकुर ने कोरोना को लेकर राज्य सरकार की भूमिका का जिक्र किया. मंत्री ने कहा कि सरकार कोविड-19 के लिए पूरी तरह से सजग व सर्तक है. प्रदेश में कोविड-19 से लड़ने के लिए हम हर प्रकार की तैयारी कर रहे हैं. हम सभी को एकजूट होकर एवं सकारात्मकता के भाव के साथ कोरोना को हराना है. मंत्री के दौरे के दौरान देवास विधायक गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे.
कोरोना खा गया परिवार ! सास, जेठ, पति की मौत, सदमे में छोटी बहू ने भी दी जान
कलेक्टर ने मंत्री को कोविड केयर सेंटर निर्माण कार्य की दी जानकारी
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने मंत्री उषा ठाकुर को कोविड केयर सेंटर निर्माण कार्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस सेंटर का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. करीब 10 दिनों में पूर्ण होने की संभावना है. कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. उन्होंने बताया कि देवास के औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 250 बेड का कोविड केयर सेंटर का बनाया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में रेडक्रास सोसायटी देवास, नगर निगम देवास, जिला प्रशासन एवं इप्का कंपनी का सहयोग मिल रहा है. कलेक्टर ने बताया कि इप्का कंपनी द्वारा ऑक्सीजन जनरेटर की व्यवस्था की जा रही है. कंपनी के द्वारा इसे एयर कोल्ड भी किया रहा है. कलेक्टर शुक्ला ने बताया कि सेंटर में अलग-अलग केबिन बनाए जा रहे हैं, जहां पर मरीजों को रखने की व्यवस्था है. यहां पर कंपनी द्वारा जो ऑक्सीजन प्वाइंट दिया जा रहा है, उससे लगभग 100 बेड ऑक्सीजन युक्त रहेंगे.