देवास।देशभर में कोरोना कहर के बीच मध्यप्रदेश के देवास जिले के हाटपीपल्या में 'एक मास्क अनेक जिंदगी' अभियान का शुभारंभ किया गया है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान की शुरूआत की गई है. अभियान की शुरूआत में तहसीलदार सुभाष सोनेरे, नायब तहसीलदार अनिता बरेठा, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर जीवन यादव समेत खई लोग मौजूद रहे.
'एक मास्क अनेक जिंदगी' अभियान की शुरुआत, जिले में लोगों को बांटे जाएंगे मास्क - देवास न्यूज
देवास में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए 'एक मास्क अनेक जिंदगी' अभियान की शुरुआत बुधवार से की गई है. जिसमें लोगों को लाॅकडाउन के दौरान घरों में रहने ही सलाह दी जा रही है. साथ ही वो लोग जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें मास्क बांटे जा रहे हैं.
नगर परिषद सीएमओ मनोज कुमार मौर्य के मुताबिक कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता के लिए एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान की शुरूवात की गई है. जिसके अंतर्गत नगर परिषद द्वारा बिना मास्क के घूमने वालों को समझाइश दी जाएगी. साथ ही जिसके पास मास्क नही होंगे. उन्हें मास्क का वितरण भी किया जाएगा. लागातार तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन काफी सतर्क हो गया है. लोगों से लाॅकडाउन का पालन करवाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.
इसके अलावा शहर के साथ गांवों में भी अब कोरोना अपने पैर पसार रहा है. जिसे देखते हुए गांवों में भी फ्लैग मार्च निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए कई उपाय बताएं जा रहे है, ताकि वह अपने आप को सुरक्षित रख सके.