देवास।प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में एसपी कृष्णावेणी ने आरती की और संकट के घड़ी में जनता के लिए आशीर्वाद मांगा. इस दौरान एसपी अकेले ही मंदिर पहुंची उनके साथ किसी तरह की कोई भीड़ नदर नहीं आई.
एसपी ने की खेड़ापति हनुमान की आरती, जनता के लिए मांगा आशीर्वाद - Dewas news
देवास के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में एसपी कृष्णावेणी ने आरती की और संकट के घड़ी में जनता के लिए आशीर्वाद मांगा.
एसपी ने की खेड़ापति हनुमान में आरती
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सभी देवस्थलों में आम जनता का प्रवेश निषेद है. यहां केवल पंडित रोजाना पूजा-अर्चना कर रहे हैं.