मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्याप्त बारिश होने से शुरू हुई सोयाबीन की बोवनी, कृषि अधिकारी ने कहा समय अनुकूल नहीं - कृषि अधिकारी ने दी सलाह

देवास जिले के कुसमानिया में किसानों ने सोयाबीन की बोवनी शुरु कर दी है. वहीं कृषि विभाग अधिकारियों ने इस समय में बोवनी न करने की सलाह दी है, क्योंकि प्री मानसून से फसलों की जड़े सड़ने का खतरा बना रहा है.

Dewas
Dewas

By

Published : Jun 9, 2020, 11:26 AM IST

देवास। दो-तीन दिनों से लगातार हुई बारिश के बाद पर्याप्त नमी को देखते हुए कुसमानिया क्षेत्र में किसानों ने सोयाबीन की बोवनी शुरू कर दी है. हालांकि यह बोवनी इस बार जल्दी शुरू हो गई है. किसान ट्रैक्टर से बोवनी करने में जुटा है किसानों को ऐसा डर है कि कहीं लगातार बारिश होने से उनकी बोवनी होना ना रह जाए. वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह बोवनी के लिए समय अनुकूल नहीं है.

जानकारी के अनुसार कुसमानिया क्षेत्र के ग्राम भिलाई, मोहाई सहित अन्य गांव के किसानों ने सोयाबीन की बोवनी शुरू कर दी है. पिछले तीन-चार दिनों से हुई बारिश के चलते क्षेत्र में खेतों में पर्याप्त नमी हो गई है. खेतों में किसान सोयाबीन, मक्का की बोवनी करने लग गया, हालांकि हर साल से इस बार जल्दी बोवनी हो रही है.

इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारी आरके वर्मा से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में निसर्ग तूफान के कारण प्री मानसून जैसी क्षेत्र में बारिश हुई है, पर्याप्त पानी होने की वजह से कहीं-कहीं किसानों ने खरीफ की बोवनी शुरू कर दी है, जबकि कृषि वैज्ञानिकों की सलाह है कि बोवनी के पश्चात लगातार बारिश नहीं होती है तो वातावरण में गर्मी उत्पन्न होगी जिसके कारण सोयाबीन और अन्य दलहनी फसलों में जड़ सड़न जैसे रोगों का प्रकोप बढ़ेगा. कन्नौद क्षेत्र में 25 जून के आसपास बोवनी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details