मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास जिले में चौपट हुई सोयाबीन की फसल, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग - खातेगांव विधानसभा से विधायक आशीष शर्मा

देवास के कई गांवों के किसान सोयाबीन की फसल खराब होने से परेशान हैं. फसलों में दाने नहीं आने से किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. खातेगांव के स्थानीय विधायक आशीष शर्मा ने भी खेतों का दौरा कर खराब फसलों का जायजा लिया.

सोयाबीन की फसल

By

Published : Aug 23, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 9:19 PM IST

देवास।खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के किसान इन दिनों सोयाबीन के फसल खराब परेशान हैं. फसल का अच्छा उत्पादन हो इसके लिए किसानों ने पूरी मेहनत की थी. लेकिन सोयाबीन की फसल में दाने नहीं आ रहे हैं. खातेगांव विधानसभा से विधायक आशीष शर्मा ने किसानों से मिलने के लिये उन गांवों का दौरा किया जहां पर फसल खराब होने की शिकायत आयी है.

देवास जिले में चोपट हुई सोयाबीन की फसल

विधायक आशीष शर्मा ने विभिन्न गांवो का दौरा कर पीड़ित किसानों के खेत का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पीड़ित किसानों के फोन रोजाना आ रहे हैं इसलिए वह नान्दोन, मोहाई गांव के किसानों की फसल का निरीक्षण करने आये. यहां आकर देखा कि सोयाबीन की फसल में फलियां नहीं होने से किसान बर्बादी की कगार पर हैं. सरकार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को अफलन की स्थिति देखने का आदेश दिया है.

बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार मौके पर ही किसानों के नुकसान का प्रतिवेदन बनाकर बीमा कंपनी से क्लेम दिलाने का आदेश करे और राहत राशि दे, तब जाकर किसानों के नुकसान की भरपाई हो सकेगी.

उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने थोड़े-बहुत नुकसान में भी किसानों की मदद की है. कमलनाथ सरकार किसान हितेषी सरकार नहीं है क्योंकि न तो कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है और न ही ओलावृष्टि में हुए नुकसान की भरपाई की है. पीड़ित किसानों ने विधायक को बताया कि उनके गांव में खराब हुई सोयाबीन की फसल का अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने कोई दौरा नहीं किया है.

नान्दोन गांव के किसान रघुवीर सिंह कर्मा ने बताया कि किसानों ने अच्छे उत्पादन के लिए फसल में खूब मेहनत की. किसी ने अपनी जेब का पैसा खर्च किया तो किसी ने उधार लेकर फसल लगाई. पूरी मेहनत और खर्च होने के बाद जब फसल काटना बाकी था, ऐसे में प्रकृति ने कहर बरपाया. कुसमानिया क्षेत्र के अधिकतर गांव में सिंचाई के लिए कोई साधन नहीं होने से अधिकांश किसान बारिश के भरोसे सोयाबीन की फसल पर ही निर्भर हैं. लेकिन सोयाबीन भी बर्बाद हो गई. अब किसानों के लिये परिवार का पालन-पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है.

Last Updated : Aug 23, 2019, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details