मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी करा दो गांव वाले ताना मारते हैं... पिता ने किया इनकार तो बेटे ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, गिरफ्तार - देवास पिता को कुल्हाड़ी से काट

शादी नही कराने की बात से नाराज कलयुगी बेटे ने की पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

father killed in dewas
देवास में बाप की हत्या

By

Published : Jul 24, 2021, 2:51 AM IST

देवास। खातेगांव थानांतर्गत पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने की घटना सामने आई है. शादी नहीं कराने की बात से नाराज बेटे ने कुल्हाड़ी से पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले का शुक्रवार को पुलिस ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया.

आरोपी बेटे ने 20 जुलाई को दिया वारदात को अंजाम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को शाम करीब 05:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रिछी में जुआरिया लाल (48) अपने ही घर के सामने मृत अवस्था में पड़ा है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने मृतक के पुत्र अभिषेक की सूचना पर मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम में हत्या होने की बात सामने आई.

मामले के खुलासे के लिए एसपी ने गठित की थी पुलिस टीम
मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डा. शिवदयाल सिंह ने तत्काल अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती और थाना खातेगांव टीम सक्रिय हुई. साथ ही मुखबीर तंत्र को भी सक्रिय किया गया.

धारदार कुल्हाड़ी से किया पिता पर वार
इस बीच पुलिस को मृतक के छोटे बेटे अभिषेक के कथनों के आधार पर बड़े बेटे अर्जुन पर संदेह हुआ. पुलिस ने संदिग्ध अर्जुन से पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने कबूल किया कि उसने ही वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने बताया कि पिता शादी करवाने से इनकार कर रहे थे, जिसके चलते उसने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.

पुरानी रंजिश में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपी अर्जुन (25) ने बताया कि शादी नहीं होने पर गांव वाले ताना मारते थे. पिता से जब शादी के लिए कहा तो उन्होंने काम धंधे का हवाला दिया. आरोपी ने बताया कि 20 जुलाई को करीब 2 बजे पिता से जर्दा मांगने की बात पर बहस हो गई. इस पर पिता ने कहा कि कमाकर लाओ फिर जर्दा खाओ. बेटे को यही बात नागवार गुजरी और गुस्से में आकर धारदार कुल्हाड़ी से पिता पर हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details