देवास। खातेगांव थानांतर्गत पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने की घटना सामने आई है. शादी नहीं कराने की बात से नाराज बेटे ने कुल्हाड़ी से पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले का शुक्रवार को पुलिस ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया.
आरोपी बेटे ने 20 जुलाई को दिया वारदात को अंजाम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को शाम करीब 05:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रिछी में जुआरिया लाल (48) अपने ही घर के सामने मृत अवस्था में पड़ा है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने मृतक के पुत्र अभिषेक की सूचना पर मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम में हत्या होने की बात सामने आई.
मामले के खुलासे के लिए एसपी ने गठित की थी पुलिस टीम
मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डा. शिवदयाल सिंह ने तत्काल अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती और थाना खातेगांव टीम सक्रिय हुई. साथ ही मुखबीर तंत्र को भी सक्रिय किया गया.