ग्वालियर।जिले के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर हुई दुश्मनी का बदला लेने को लेकर एक युवक का घर घेरकर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी. बदमाशों ने मारपीट के दौरान बंदूक से पांच फायर भी किए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया. पुलिस के आने से पहले हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
मामूली विवाद पर युवक के साथ मारपीट, वीडियो हुआ वायरल - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर हुई दुश्मनी का बदला लेने को लेकर एक युवक का घर घेर कर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी.
दरसअल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रामाजी का पुरा में रहने वाला आशिक खा यातायात नगर में वेल्डिंग का काम करता है. बस्ती में रहने वाले विक्की जाटव से उसकी एक महीने पहले कहासुनी हो गई थी. दुश्मनी नहीं पनपे इसलिए विक्की से माफी मांग कर राजीनामा भी कर लिया था. लेकिन सोमवार को घर पर आशिक अपने दोस्त अरमान और राहिल के साथ सटर पर वेल्डिंग कर रहा था. तभी दोपहर ढाई बजे विक्की, इमरान, आकाश, धांसू, सहित करीब 12 लोग उसके साथ आए और आशिक पर हमला कर दिया. हमला कर लाठियों से मारपीट की. उस दौरान हमलावरों ने कट्टे से गोलियां भी चलाई. हमले में आशिक के सिर पर चोट आई है जबकि उसके दोनों साथी भी घायल हो गए हैं.
वहीं इलाके में गोली चलते देख लोग डर गए. बाहर आकर देखा तो विक्की उसके साथी आशिक पर हमला कर रहे थे. तभी वह मौजूद लोगों ने चोरी छुपे वीडियो भी बना लिया. वीडियो में आशिक के घर के आसपास रहने वाले भी हथियार लेकर घूमते और गोलियां चलाते दिख रहे हैं. उनकी पहचान ना हो इसलिए वीडियो बनाने वालों को भी उन्होंने धमकाया और वहां से फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने इन सभी बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.