मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास के जवान की लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत, सम्मान के साथ आज हुआ अंतिम संस्कार - Soldier Mukesh Patel

देवास जिले के थाना टोंकखुर्द अंतर्गत चिड़ावद ग्राम निवासी एक सैनिक की लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हृदयघात से मौत हो गई थी. इसकी खबर जैसे ही गांव में पहुंची, माहौल गमगीन हो गया. गुरूवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

soldier-mukesh-patel-funeral-in-dewas
सैनिक अंतिम संस्कार

By

Published : Dec 17, 2020, 11:07 PM IST

देवास। जिले के थाना टोंकखुर्द अंतर्गत चिड़ावद ग्राम निवासी सैनिक मुकेश पटेल की लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हृदयघात से मौत हो गई थी. इसकी खबर जैसे ही गांव में पहुंची, माहौल गमगीन हो गया. गुरूवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

सैनिक अंतिम संस्कार

जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय मुकेश पटेल लद्दाख में हवलदार के पद पर सेनामें तैनात थे. पांच दिन पहले उनके सीने में दर्द उठा और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. वे परिवार से मिलकर नवंबर माह में ही छुट्टी के बाद ड्यूटी के लिए गए थे.

कृषक परिवार से संबंधित मुकेश सेना में हवलदार थे. पत्नी अनिता पटेल व दो बच्चे आयुष व रिया देवास में रहते हैं. उनके बड़े भाई कैलाश पटेल अपनी मां के साथ चिड़ावद में ही निवास करते हैं. मुकेश आर्मी में 24 सालों से सेवा दे रहे थे. अगले साल एक मार्च को उनका रिटायरमेंट था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details