देवास: लॉकडाउन के बाद से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग शहरों से अपने घरों की ओर जा रहे हैं, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बागली तहसील के इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चापड़ा गांव में पुलिस, पत्रकार सहित समाजसेवी लोगों ने सैकड़ों किलोमीटर पैदल चले आ रहे लोगों को चापड़ा में भोजन खिलाया जा रहा है.
लॉकडाउन में फंसे ड्राइवर और पैदल आ रहे यात्रियों को समाजसेवियों ने खिलाया खाना - देवास
लॉकडाउन में फंसे तमाम लोग अपने-अपने घरों की ओर पैदल ही जा रहे हैं. जिनको रास्ते में कई समाजसेवियों द्वारा भोजन कराया जा रहा है. इसी के तहत आज तीन दिन की यात्रा करने के बाद देवास के बागली पहुंचे एक ड्राइवर को तीन दिन बाद मिला भोजन.
रविवार को भी चेन्नई से करीब 65 ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ियों को खड़ी कर राजस्थान जाने के लिए एक ट्रक में बैठकर चापड़ा पहुंचे. चापड़ा के समाजसेवी सतीश गुर्जर द्वारा ट्रक ड्राइवरों को खाना खिलाया गया. ट्रक ड्राइवर भीमराज ने बताया कि 3 दिन बाद हमें आज यानी रविवार को भोजन नसीब हुआ है. 3 दिन से हम बिस्किट खाकर समय गुजार रहे थे.
पुलिस द्वारा इन ड्राइवरों को मास्क पहनने और बीमारी से बचने के उपाय इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए. वहीं प्रतिदिन गरीब बस्ती में भी पूरा राशन नगर के युवाओं द्वारा वितरित किया जा रहा है.