मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया जा रहा पालन, बढ़ सकता है कोराना का खतरा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की उपज बेचने के लिए कृषि उपज मंडी खोलने की अनुमति दी है. जिसके बाद से देवास जिले के आसपास के किसान करीब 100 ट्रॉली गेहूं प्रतिदिन लेकर मंडी पहुंच रहे हैं.

Social distancing is not being given attention in the agricultural produce market of Dewas district
कृषि उपज मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं दिया जा रहा ध्यान

By

Published : May 2, 2020, 3:48 PM IST

देवास।प्रदेश भर में फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद 15 अप्रैल से रवि फसल की खरीदारी समर्थन मूल्य पर उपज मंडियों में शुरू कर दी गई है. लेकिन सीएम शिवराज ने किसानों की उपज बेचने के लिए कृषि उपज मंडी खोलने की अनुमति दी है. जिसके बाद से देवास जिले के आसपास के किसान करीब 100 ट्रॉली गेहूं प्रतिदिन लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. लेकिन मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान बिल्कुल भी नहीं दिया जा रहा है

कृषि उपज मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं दिया जा रहा ध्यान

दरअसल, देवास जिले के किसान प्रतिदिन करीब 100 ट्रॉली गेहूं लेकर मंडी पहुंच रहे हैं और गेहूं बेच रहे हैं. मंडी में प्रवेश से पहले किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सेनिटाइज किया जा रहा है. लेकिन मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है.

यहां आए किसानों को सिर्फ गेहूं उपज बेचने और व्यापारियों को केवल खरीदने से मतलब है. लेकिन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. मंडी में आ रहे लोगों से अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवाया गया, तो आने वाले समय में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details