मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में 6 नए कोरोना मरीज मिले, कुल संक्रमित 110, अब तक 9 की मौत - corona spread in dewas

देवास में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं, जहां अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है, जबकि कोरोना से अब तक 9 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

district hospital
जिला अस्पताल

By

Published : Jun 4, 2020, 2:52 PM IST

देवास। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी कड़ी में 6 और मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, 70 दिनों से अधिक समय तक लॉकडाउन रहने के बावजूद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है.

नए कोरोना मरीजों में कन्नौद के 3, बरोठा के पटाड़ी गांव के 2 और देवास के बालाजी नगर का एक मरीज शामिल है, जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 110 हो गई है. वहीं अब तक कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 72 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. शेष बचे 29 मरीजों का इलाज जारी है.

इस संबंध में बीएमओ विवेक अहिरवार ने बताया कि अभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की व्यवस्था में जुटे हैं, नए कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वालों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details