देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को देवास पहुंचे, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लाडली बहना योजना को लेकर जनता से कई सारी बातें की. घर में और समाज में बेटियों क्यों बेहद अहम हैं इस पर बात करते हुए अचानक से गाना गाने लगे. उन्हे गाते हुए देख लोग चौक गए मगर फिर सभी में मौजूद महिलाएं भी साथ में गाना गुनगुनाने लगीं. सीएम ने 'फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है' गाना गाया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की कई योजनाओं को जनता के सामने गिनाया. मंच से शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि "जब एमपी में कांग्रेस 2018 में कांग्रेस की सरकार आई तो उसने सभी लोगों के कल्याण की सभी योजनाओं को बंद करा दिया था. आगे ऐसा ना हो यह जनता को देखना है."
Singer Shivraj Singh Chouhan: लाडली बहनों के लिए CM शिवराज ने गाया गाना, मंच से की ये बड़ी घोषणा
देवास में लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक महासभा का आयोजन किया. इस दौरान शिवराज ने सभा में एकत्रित बहनों के लिए 'एक हजारों में मेरी बहना है' गाना गुनगुनाया और उनके लिए सौगातों की बौछार कर दी.
बेटा-बेटियों में आज भी होता है भेदभाव: सोनकच्छ विधानसभा में लाडली बहना योजना को संबोधित करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण बातें की. सीएम ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए बेटियों को लखपति बनाने की बात कही. उन्होंने कहा "आज भी बेटा और बेटी में भेदभाव किया जाता है ये मैंने अपनी आंखों से देखा है. बेटी आफत की पुड़िया होती है. बेटा आता है तो मिठाई बांटा जाता है. इस हरकत से मेरा दिल दुखता है, जबकि एक ही मां की कोख से दोनों जन्म लेते हैं फिर क्यों हम भेदभाव करते हैं. लाखो बेटियां कोख में मारी गईं, ये भेद भेदभाव क्यों?" सीएम शिवराज ने आगे कहा "बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे." सीएम शिवराज ने कहा "प्रदेश में 43 लाख 90 हजार बेटियां हैं. बेटियों को शादियों के लिए अब 51 हजार का चेक दिया जाएगा. बेटियों को लखपति बनाने के लिए यह योजना रहेगी."
- चुनावी साल में शिवराज सरकार का नया दांव, आधी आबादी के बाद अब युवाओं पर फोकस
- 'लाडली बहना' योजना के लिए 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं ने कराया पंजीयन
- 'लाडली बहना योजना' के काउंटर में कांग्रेस की 'नारी सम्मान योजना', पढ़ें खासियत...
- MP Ladli Behna Scheme Launch: चुनावी साल में शिवराज की बहनों को सौगात, बोले-जो देश में कभी नहीं हुआ वह MP ने किया
पानी के लिए देवास में हुए कई काम: देवास वासियों को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा "यहां पानी के लिए ट्रेनें चलती थीं, हमने नर्मदा जल वितरण के दायरे को बढ़ाया, सिर्फ पीने ही नहीं सिचाई के लिए भी पानी दे रहे हैं. सोनकच्छ के 52 वंचित गांवों को भी अब इस योजना में शामिल करेंगे. गांव-गांव घर-घर पानी पहुंचाने की दिशा में काम चल रहा है. 1 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, 15 अगस्त के बाद फिर कई पदों के लिए भर्तियां निकलेंगे. युवक-युवतियों को पूरे मौके मिलेंगे. लेकिन ये भी सच है कि हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती, 12वीं पास जो युवा कंपनियों में काम सीखने जाएंगे उनको 8 हजार रुपए दिए जाएंगे." इसके साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.