मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर: नवरात्रि पर्व के दौरान माता के मंदिरों में पसरा रहा सन्नाटा - कोरोना वायरस का संकट

देवास।। कोरोना वायरस का संकट पूरे देश मे बरकरार है लोगों को भीषण महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है.

Silence in temples
मंदिरों में पसरा रहा सन्नाटा

By

Published : Apr 3, 2020, 2:52 PM IST

देवास। कोरोना वायरस का संकट पूरे देश मे बरकरार है लोगों को भीषण महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है.जिसके चलते देशवासियों से घरों में रहने की अपील की और सार्वजनिक स्थानों पर पूरी पाबंदी लगा दी.

देश में लॉकडाउन लगने से असर देश के विख्यात मंदिरों से लेकर गांव के मंदिरों तक देखने को मिला है. इसी क्रम में खातेगांव तहसील के आमला-विक्रमपुर गांव के बीच पहाड़ी पर स्थित अम्बे माता मंदिर में भी नवरात्रि पर्व के दौरान सन्नाटा पसरा रहा. जिला प्रशासन ने कर्फ़्यू घोषित करने के बाद मंदिर में ताला लगा दिया. मंदिर का पुजारी अकेला ही पूजा पाठ करता रहा.

मंदिर के पुजारी गोपाल शर्मा ने बताया कि मैं पिछले 10 सालों से माता की सेवा में हूं. लेकिन पहली बार ऐसी परिस्थिति बनी की नवरात्रि पर्व में अम्बे माता के दरबार में श्रद्धालुओं का आवागमन पर पाबंदी रही. मैंने अकेले ने ही घट स्थापना करके सुबह शाम आरती और हवन पूजा की है. जबकि क्षेत्र का ये प्रसिद्ध मंदिर है और हर साल नवरात्रि में यहां हजारों श्रद्धालु आकर दर्शन लाभ लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details