मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'रखिए दो गज की दूरी, मास्क पहनना भी है जरूरी' स्लोगन के साथ जागरूकता अभियान - देवास में कोरोना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम

लॉकडाउन में देवास जिले की सिद्धि विनायक संस्था ने भोजन वितरण कर जहां मानव सेवा की, वहीं अब अनलॉक 1.0 में भी लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. जहां संस्था के सदस्यों ने जिले में स्लोगन के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की.

awareness about corona virus
स्लोगन के साथ जागरूकता अभियान

By

Published : Jun 13, 2020, 7:28 PM IST

देवास। देवास में अनलॉक 1.0 लागू होते ही लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. जिसको देखते हुए सिद्धि विनायक संस्था ने पट्टीका पर स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया, जिसमें लिखा था 'रखिए दो गज की दूरी, मास्क पहनना भी है जरूरी.'

सिद्धि विनायक संस्था का जागरूकता अभियान

सिद्धि विनायक संस्था के सदस्यों ने शहर के बीच दो गज की दूरी में गोले बनाए जहां प्रत्येक गोलों पर एक सदस्य मौजूद था. सभी के हाथों में 'रखिए दो गज की दूरी, मास्क पहनना भी है जरूरी' स्लोगन लिखी हुई पट्टिका भी मौजूद थी.

जिसे दिखाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास संस्था सदस्यों के द्वारा किया गया. इस दौरान सिद्धि विनायक के संयोजक रवि जैन ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने का सबसे कारगर तरीका यही है कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हाथों को नियमित अंतराल से साबुन और सेनिटाइजर से साफ करते रहें. अब भी कई लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और लगातार कोरोना के खतरे को अनदेखा कर रहे हैं. जिसके चलते संस्था ने जागरूकता का जिम्मा उठाया है.

वहीं लॉकडाउन के दौरान सिद्धि विनायक संस्था ने गरीब और जरूरतमंदों को भोजन वितरीत कर सेवा की थी. जहां अब अनलॉक लागू होते ही कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details