देवास। देवास में अनलॉक 1.0 लागू होते ही लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. जिसको देखते हुए सिद्धि विनायक संस्था ने पट्टीका पर स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया, जिसमें लिखा था 'रखिए दो गज की दूरी, मास्क पहनना भी है जरूरी.'
सिद्धि विनायक संस्था का जागरूकता अभियान सिद्धि विनायक संस्था के सदस्यों ने शहर के बीच दो गज की दूरी में गोले बनाए जहां प्रत्येक गोलों पर एक सदस्य मौजूद था. सभी के हाथों में 'रखिए दो गज की दूरी, मास्क पहनना भी है जरूरी' स्लोगन लिखी हुई पट्टिका भी मौजूद थी.
जिसे दिखाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास संस्था सदस्यों के द्वारा किया गया. इस दौरान सिद्धि विनायक के संयोजक रवि जैन ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने का सबसे कारगर तरीका यही है कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हाथों को नियमित अंतराल से साबुन और सेनिटाइजर से साफ करते रहें. अब भी कई लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और लगातार कोरोना के खतरे को अनदेखा कर रहे हैं. जिसके चलते संस्था ने जागरूकता का जिम्मा उठाया है.
वहीं लॉकडाउन के दौरान सिद्धि विनायक संस्था ने गरीब और जरूरतमंदों को भोजन वितरीत कर सेवा की थी. जहां अब अनलॉक लागू होते ही कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.