देवास।बालगढ़ क्षेत्र में रहने वाले 10 और 13 वर्षीय भाई-बहन ने लॉकडाउन के समय घर में ही रहकर स्केच बनाना शुरू किया. अब यह दोनों भाई-बहन स्केच बनाने की कला में निपूर्ण (Master Art of Sketching) हो गए है. दोनों ने मिलकर करीब 100 से अधिक स्केच बनाए हैं. इनका कहना है कि लॉकडाउन में सब घर पर थे उस समय हमने स्केच बनाने का सोचा. बीना किसी गुरु के हमने स्केच बनाए.
कलेक्टर और एसपी के भी बनाए स्केच
दोनों भाई बहन का कहना है कि उन्होंने कई हस्तियों के 100 से अधिक स्केच बनाए है. देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला (Collector Chandramouli Shukla) और एसपी शिवदयाल सिंह (SP Shivdayal Singh) का भी स्केच बनाया है. दोनों ने कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को स्केच भेंट किया. कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला एवं एसपी शिवदयाल सिंह ने बच्चों के कार्य की सराहना की. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि बड़े कलाकारों के संपर्क कर बच्चों को इस कला में माहिर करने के लिए प्रयास करेंगे.