मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत सब इंस्पेक्टर पहुंचा तहसील कार्यालय, कर्मचारियों को धमकाया - मध्यप्रदेश न्यूज

देवास के तहसील कार्यायल में नशे में धुत एसआई ने काम कर रहे कर्मचारियों को धमकाते हुए धक्का-मुक्की की, जिसके बाद कर्मचारियों ने एसआई को निलंबित करने की मांग की है.

SI in Dewas threatens Tehsil Department employees
कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 23, 2020, 7:15 PM IST

देवास। तहसील कार्यालय में काम करने वाले सहायक ग्रेड 3 इंजीनियर और दो चौकीदार को नशे में धुत एसआई धमकाया है, इसके अलावा एसआई ने कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की. इस मामले को लेकर कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

एसआई ने कर्मचारियों को दी धमकी

पिछले दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की बर्बाद फसलों का मुआवजा देने का वादा किया था, जिसके बाद समस्त जिलों के अधिकारियों को सूची बनाने का काम सौंपा गया था. उसी के तहत सतवास में तहसील कार्यालय में पदस्थ ओमप्रकाश सहायक ग्रेड 3, मुकेश प्रजापति नेटलिंक इंजीनियर और दो चौकीदार अलसुबह तीन बजे तक काम कर रहे थे. उसी दौरान एसआई मलखान सिंह नशे में धुत होकर वहां पहुंच गए और कर्मचारियों को देख लेने की धमकी देने लगे.

मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने पुलिसकर्मी को बाहर जाने को कहा, लेकिन वह नहीं गया. बड़ी मुश्किल के बाद एसआई वहां से गया. तहसील विभाग के कर्मचारियों ने एसआई पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही एसआई को निलंबित करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details