मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में लैंड बैंक के जरिए उद्योग बढ़ाने की तैयारी में PWD मंत्री - पीडब्ल्यूडी व पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,

ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में लैंड बैंक बनाया जाएगा, देवास में जो उद्योग बंद हो चुके हैं, उनकी जमीन लैंड बैंक के जरिए नए उद्योग के लिये लोगों को उपलब्ध करायी जाएगी.

फोटो

By

Published : Jun 30, 2019, 12:06 PM IST

देवास। पीडब्ल्यूडी व पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा 1 जुलाई को दिल्ली में होने वाली विशेष बैठक में शामिल होंगे. प्रदेश सरकार देवास सहित दूसरे जिलों में बंद पड़े उद्योगों की जमीन पर नए उद्योग शुरू करने की पहल करने जा रही है. जिसके तहत जरूरतमंदों को नए उद्योग के लिए जमीन आवंटित की जाएगी, जिसमें प्रशासन पूरी मदद करेगा.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से खास बातचीत

ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में लैंड बैंक बनाया जाएगा, देवास में जो उद्योग बंद हो चुके हैं उनकी जमीन लैंड बैंक के जरिए नए उद्योग के लिये लोगों को उपलब्ध करायी जाएगी. जिससे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि बरोजगारी दूर कैसे की जाए, इस पर प्रदेश सरकार लैंड बैंक के जरिए फोकस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details