देवास। हाटपिपल्या में नगर परिषद् ने स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर 11 साल पहले लाखों की लागत से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन किया था, लेकिन अब तक इसका काम पूरा नहीं हुआ है, जिसके चलते निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में गंदगी का अंबार लग गया है.
पूरा नहीं हुआ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थानीय रहवासी अनिल धोसरिया ने बताया कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में गंदगी का अंबार लगा है, आसपास के रहवासी बदबू से परेशान हैं. वहीं कॉम्प्लेक्स की दुकानों के शटर भी सड़ चुके हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. उनका कहना है कि अगर निर्माण कार्य समय पर पूरा हो जाता, तो इन दुकानों से नगर परिषद को करोड़ों की आय होती और लोगों को रोजगार भी मिलता. वहीं नगर परिषद के सीएमओ प्रमोद शर्मा का कहना है कि उन्होंने अभी तक इसकी फाइल नहीं देखी है, वो इसे देखेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक नगर परिषद का नया भवन नहीं बन जाता, तब तक इसका कार्यालय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रहेगा. नगर परिषद का नया भवन बनने के बाद ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानों की नीलामी की जाएगी.बता दें कि 2008 में पुराने बस स्टैंड पर तत्कालीन भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष हरिराम रलोती के समय भूमिपूजन किया गया था. उसके बाद 2009 में जब कांग्रेस समर्थित शांतिलाल तंवर नगर परिषद अध्यक्ष बने तो कॉम्प्लेक्स का लगभग 80 फीसदी कार्य पूरा हुआ. उसके बाद 2014 में भाजपा समर्थित माणक बाई धोसरिया अध्यक्ष बनीं, जिनका कार्यकाल तो पूरा हो गया, पर कॉम्प्लेक्स का काम पूरा नहीं हो सका.