देवास।प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस से निपटने लिए प्रशासन मुस्तैद है, इसके बावजूद हर दिन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. देवास शहर का मिर्जा बाखल इलाका हॉटस्पॉट बन गया है. जिले 95 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई है, जिनमें से सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद से जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 80 हो गई है.
देवास जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है. अब तक 80 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हो गई है.