मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में कोरोना वायरस के सात नए मामले आए सामने, 43 हुई कुल मरीजों की संख्या - dewas news

देवास में कोरोना वायरस के 7 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है.

Seven new cases of corona virus have come to light in Dewas
देवास में कोरोना वायरस के सात नए मामले आए सामने

By

Published : May 10, 2020, 3:46 PM IST

देवास।जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है. पिछले 4 दिनों में 17 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं आज आई 40 लोगों की रिपोर्ट में 7 मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है.

प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. लेकिन इसका प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज आई रिपोर्ट में एक मरीज रेवा बाग, तीन मरीज वासुदेव बाग और एक-एक मरीज बिहारी गंज, राधागंज और बिंजाना से सामने आए हैं. जिसके बाद इलाके में सख्ती कर दी गई है. जहां किसी के आने जाने पर पूरी तरह से रोक है. इसके साथ ही प्रशासन लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहा है.

जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है. जबकि कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है. वहीं सात लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है. कोरोना के प्रकोप से बचने का एकमात्र तरीका सावधानी रखना है. ऐसे में ETV BHARAT की अपील है कि सभी घर में ही सुरक्षित रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details