मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलग-अलग हादसों में दो मासूमों सहित तीन की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Accident case

दो अलग-अलग हादसों में दो मासूमों सहित तीन की मौत हो गई. पहली घटना देवास जिले की है, जहां डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें दादा और पौते की मौत हो गई. वहीं इंदौर में एक बाइक ने बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

separate-accidents-led-to-the-death-of-three-including-two-innocents-police-investigating-the-case
हादसों में गई जाने

By

Published : Dec 18, 2019, 9:02 PM IST

देवास। जिले के खातेगांव के इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस थाने के सामने हुए हादसे में दादा और पोते की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सूचनाकर्ता ने बताया कि बस स्टैंड पर जब वो अपनी दुकान पर बैठा था, उसी समय कन्नौद की ओर से तेज गति से आ रहा डंपर ने नेमावर तरफ जा रही बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक पर सवार 3 लोग गिर गए.

हादसों में गई जाने
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खातेगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बता दें कि दुर्घटना में घायल सीताबाई को मामूली चोट आई है. वहीं 55 साल के कैलाश और उसके पोते विराट की अस्पताल में मौत हो गई.
हादसों में गई जाने
वहीं इंदौर से भी एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. जहां 14 दिसंबर को इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक 10 साल के बच्चे को एक बाइक चालक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बुधवार को इलाज के दौरान बच्चे कि मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details