मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवासः एसडीएम ने बीमा अस्पताल का किया निरीक्षण, अव्यवस्था देख जताई नाराजगी - बीमा अस्पताल

देवास में एक शिकायत पर एसडीएम ने बीमा अस्पताल का जायजा लिया, इस दौरान अव्यवस्था देख एसडीएम ने नाराजगी जताई. साथ ही गंदगी को देख उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश हॉस्पिटल प्रबंधन टीम को दिए गए. इसके साथ ही अस्पताल में का लेख जोखा भी देखा गया, वहीं मौजूद मरीजों से चर्चा भी की गई.

sdm during inspection
निरीक्षण के दौरान एसडीएम

By

Published : Jul 15, 2020, 3:24 AM IST

देवास।एसडीएम और नायब तहसीलदार ने उज्जैन रोड़ स्थित बीमा हॉस्पिटल औचक निरीक्षण किया. जहां अव्यवस्था देख एसडीएम ने नाराजगी जताई साथ ही गंदगी को देख उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश हॉस्पिटल प्रबंधन टीम को दिए गए. इसके साथ ही अस्पताल में लेख जोखा भी देखा गया, वहीं मौजूद मरीजों से चर्चा भी की गई.

मामले को लेकर एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया की एक मरीज के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके चलते अस्पताल का निरिक्षण किया गया था. यहां पर पाया कि गंदगी के साथ-साथ अव्यवस्थाएं भी बनी हुई है. जिसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं. यहां तक की फर्नीचर से लेकर साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं दिखाई दी है.

वहीं देखा गया है कि यहां मौजूद सफाई कर्मी भी काम नहीं कर रहे हैं, तो इनकी पूरी रिपोर्ट बनाकर इन पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही अस्पताल के दूसरे कर्मचारी और अधिकारी है जो कार्य नहीं कर पा रहे हैं, उनकी सूची बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी.

एंबुलेंस न होने की दशा में वाहन चालक घर पर बैठकर मासिक वेतन भी ले रहे हैं. जिस पर एसडीएम ने कहा है कि उन पर भी निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं उनका वेतन भी रोका जाएगा. वहीं पूरे अस्पताल में पान के पीक थूककर लोगों ने पूरी दिवारें गंदी कर रखी थी, जिसे देख भी एसडीएम ने नाराजगी जताई.

बीमा अस्पताल में एसडीएम ने जब शौचालय की स्थिति का जायजा लिया तो मौजूद डॉक्टर व प्रबंधन टीम को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे कैसे सफाई कार्य किया जा रहा है. वहीं जब स्वीपर को बुलाया गया उसे कहा कि बाथरूम में गंदगी इस तरह से हो रही है. मानो पिछले 4 महिने से सफाई ही नहीं की गई है. स्वीपर को फटकार लगाते हुए तुरंत झाडू लाकर सफाई करने के आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details