मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया ने हाटपिपलिया विधानसभा के सिंगावदा में की सभा, निशाने पर रहे दिग्विजय-कमलनाथ - हाटपिपलिया विधानसभा

ज्योतिरादित्य सिंधिया आज हाटपीपल्या विधानसभा के ग्राम सिंगावदा पहुंचे. यहां सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक और हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.

Scindia held a meeting of Singavada of Hatpipliya assembly
सिंधिया ने हाटपिपलिया विधानसभा के सिंगावदा में की सभा

By

Published : Oct 27, 2020, 8:26 PM IST

देवास।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज हाटपीपल्या विधानसभा के ग्राम सिंगावदा पहुंचे. यहां सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक और हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. मंच से सिंधिया ने कहा कि दिग्विजय और कमलनाथ बड़े मियां और छोटे मियां हैं, और उनकी जोड़ी सुभान अल्लाह है, जिसने 40 साल से मध्यप्रदेश की हालत चौपट करके रख दी थी.

हाटपिपलिया विधानसभा

कमलनाथ-दिग्विजय पर बरसे सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर सबसे ज्यादा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ही रहे, सिंधिया ने दिग्विजय सिंह की भूमिका पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव आता है तो दिग्विजय सिंह पर्दे के पीछे छिप जाते हैं और चुनाव होने के बाद जब एक सीएम (कमलनाथ) बनता है और और दूसरे सुपर सीएम (दिग्विजय सिंह) बन जाते हैं. कमलनाथ को सिंधिया ने परदेसी बाबू और दूल्हे राजा बताया और कहा कि 3 नवंबर के बाद इनका बोरिया बिस्तर बांधकर वापस भेज दिया जाएगा.

दिग्विजय के आरोपों पर बोले सिंधिया

दिग्विजय सिंह द्वारा BJP पर पुलिस प्रशासन की मदद से उपचुनाव जीतने के षड्यंत्र के आरोपों पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा कि जिन्हें हार का आभास हो जाए, वही ऐसी बात करते हैं और दिग्विजय सिंह ने प्रदेश का जो हाल किया था. उसके हिसाब से तो उनके द्वारा जो भी प्रचार होगा वह भाजपा के पक्ष में ही होगा.

सिंधिया ने उतारी कमलनाथ की नकल
सभा के दौरान सिंधिया ने कमलनाथ की नकल भी उतारी, और कहा कि सीएम के पद पर रहते हुए कमलनाथ ने वल्लभ भवन में बैठकर नोट गिने और इसलिए 15 माह की नोटों की सरकार खिसक गई और अब वोट के लिए हाथ फैला रहे हैं, जबकि हाटपिपल्या में तो क्या पूरे देवास में एक हैंडपंप भी नहीं लगाया.

सरकार की तकदीर बदलेंगे किसान ! ग्वालियर चंबल में अन्नदाता वोटिंग के लिए तैयार

पायलट पर बोले सिंधिया

कांग्रेस नेता सचिन पायलट के मध्यप्रदेश में चुनावी दौरे को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में मैं उनका स्वागत करता हूं, मैं छोटी मानसिकता वाला नेता नहीं हूं. वहीं सचिन पायलट को कोई सलाह देने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि, मैं कौन होता हूं, उनको सलाह देने वाला, मुझे अपना कर्म करना है, कांग्रेसियों को उनका करना है और मतदाताओं को निर्णय लेना है, जो निर्णय जनता लेगी वह सिर माथे पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details