देवास। मंगलवार को सेन्टथोम स्कूल में छात्र नेताओं और अभिभावकों ने हंगामा किया. दरअसल, सेन्टथोम स्कूल में फीस समय पर नहीं भरने के कारण स्टूडेंट्स से लेट फीस ली जा रही है. जिसके विरोध में मंगलवार को स्टूडेंट्स के अभिभावकों और छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा किया. सेन्टथोम स्कूल में लेट फीस के रुप में एक छात्र से 1500 से 2000 तक फीस ली जा रही है. जिसका विद्यार्थियों और अभिभावकों ने विरोध कर रहे हैं. जिनका कहना था कि शासन स्कूलो को लेट फीस नहीं वसूलने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद भी कई स्कूल प्रबंधन मनमानी फीस वसूली कर रहा है.
लेट फीस ले रहा स्कूल, छात्र नेताओं और अभिभावकों ने दिया धरना - MADHYA PRADESH NEWS
छात्र नेताओं और अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर मनमानी फीस वसूलने का आरोप लगाया है. जिससे उन सभी की प्रबंधन से कहा सुनी हो गई. जिसने हंगामे का रूप ले लिया. विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता वहीं पर बैठ गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अधिक फीस वसूली पर पंचनामा बनवाने की मांग करने लगे.
लेट फीस न लेने के शासन के हैं सख्त आदेश
विद्यार्थी परिषद के साथ अभिभावक मंगलवार को सेन्टथोम स्कूल पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर मनमानी फीस वसूलने का आरोप लगाया. जिससे उन सभी की प्रबंधन से कहा सुनी हो गई. जिसने हंगामे का रूप ले लिया. विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता वहीं पर बैठ गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अधिक फीस वसूली पर पंचनामा बनवाने की मांग करने लगे. वहां मौजूद शिक्षा विभाग के बीआरसी ने भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. वहीं अभिभावक और विद्यार्थियों का कहना था कि मनमानी फीस वसूलना और लेट फीस न लेने के शासन के सख्त आदेश हैं. लेकिन फिर भी ऐसा करने पर, ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.