देवास। एमराल्ड पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों से फीस न देने पर परीक्षा में न बैठने देने की बात कही है. जिसके खिलाफ पालकों में काफी नाराजगी है. इस संबंध में पालकों ने छात्राओ के साथ जाकर कन्नौद डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह धुर्वे को ज्ञापन सौंपा.
स्कूल प्रबंधन ने छात्रों का किया अपमान, पालकों ने सौंपा ज्ञापन
फीस समय पर ना भर पाने पर एमराल्ड पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को अपमानित किया. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विद्यार्थियों और उनके पालकों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
प्रबंधन बच्चों का करता है अपमान
खातेगांव एमराल्ड पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने 11वीं, 12वीं कक्षा के बच्चों को स्कूल में संचालित हो रही परीक्षा में बैठने नहीं दिया. बच्चों से बीस हजार रुपए स्कूल फीस की मांग की जा रही है. फीस जमा नहीं होने पर बच्चों को अपमानित कर परीक्षा में बैठने नहीं दिया. छात्राओं ने पूर्व में भी स्कूल प्रबंधन पर कई प्रकार की लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं. छात्रा पलक साहू शिकायत करने में भी डरती है. स्कूल प्रबंधन अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से शिकायत को लेकर बदले की भावना से परीक्षा में बैठने नहीं देने की धमकी देते है. इस संबंध में पालकों ने छात्र छात्राओं के साथ डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह धुर्वे को ज्ञापन सौंपा.