मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार एवं संस्कार युक्त होगी नई शिक्षा नीति- स्कूल शिक्षा मंत्री

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि, नई शिक्षा नीति रोजगार एवं संस्कार युक्त होगी, इससे देश अपने मुल्यों के साथ आगे बढ़ेगा.

School Education Minister Inder Singh Parmar
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार

By

Published : Aug 10, 2020, 10:47 AM IST

देवास।नई शिक्षा नीति पर मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा है कि, नई शिक्षा नीति रोजगार एवं संस्कार युक्त होगी. इससे देश अपने मुल्यों के साथ आगे बढ़ेगा. परमार ने कहा कि, 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा से लेकर के हायर एजुकेशन तक समग्र एकता के साथ विचार किया है, निश्चित ही यह देश को नई दिशा देगी'.

नई शिक्षा नीति पर बोले इंदरसिंह परमार

इसके साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि, नई शिक्षा नीति, शिक्षा के साथ- साथ रोजगार परक हो इसका ख्याल रखा गया है. इसे संस्कार युक्त बनाने का प्रयास किया गया है. आजादी के बाद इतनी व्यापक शिक्षा नीति पहली बार बन पाई है, ये 4 साल से प्रयास का परिणाम है. कोरोना काल के मद्देनजर देश में नई शिक्षा नीति के तहत व्यवस्था में 10+2 सिस्टम को खत्म कर 5+3+3+4 सिस्टम को लाया जा रहा है. नई शिक्षा नीति में ऐसा प्रावधान किया गया है कि, छात्रों को ग्लोबल होने के साथ ही अपनी जड़ों से जुडने में भी मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details